बेतिया,03 जुलाई ( अनिसुल वरा )
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों – सेवा संगठनों के आह्वान पर 4 श्रम कोड रदद करने,मजदूरी/मानदेय लूटने और वोट बंदी करने वाली दिल्ली पटना की सरकारों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेडों युनियन हड़ताल में खेत मजदूर,स्कीम वर्क्स,तमाम किस्म के ग्रामीण मजदूर,किसान,युवा एवं दलित वंचित भारी संख्या में भाग लेकर मोदी सरकार की देश व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 9 जुलाई,25 को आहुत देशव्यापी हड़ताल की जोरदार सफलता के लिए ऐक्टू से जूड़े तमाम संगठन बेतिया में तैयारी तेज कर दिया है । इस तैयारी मे भगत सिंह – अंबेडकर रिसर्च भवन बुद्धा कॉलोनी में अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने अध्यक्षता किया। बैठक में एक्टू के जिला संयोजक जवाहर प्रसाद,इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष फरहान राजा,आशा वर्क्स युनियन की उषा देवी,निर्माण मजदूर युनियन के जोखू चौधरी,अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के अशोक मांझी तथा बिहार राज्य निकाय सफाई कर्मचारी युनियन,बिहार आंगनबाड़ी वर्कर्स युनियन,बिहार रसोइया संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अपने-अपने कार्य क्षेत्रों ,मजदूर अड्डों व कार्यस्थलों पर गेट मीटिंग , पर्चा वितरण, माइक प्रचार और गोलबंदी को व्यापक किया जायेगा । हड़ताल के पूर्व कार्यालयों और कार्यस्थलों पर गेट मीटिंग किया जाएगा । एक्टू नेता जवाहर प्रसाद ने बताया हड़ताल में सक्रिय रूप से सैकडो की संख्या में लोग भाग लेगे और मोदी सरकार द्वारा कॉरपोरेटों के हित में मजदूरों को गुलाम बनाने की दिशा में लादे जा रहे 4 श्रम कोड कानून ,3 नए फौजदारी कानून को रदद करने,एनपीएस,निजीकरण और मजदूर – गरीबों की वोट बंदी के लिए बिहार के मतदाता पुनरीक्षण कार्य ओर रोक लगाने की मांग व आवाज बुलंद करेंगे।