ePaper

क्षेत्रीय जनता ने लगाए सभासद मुर्दाबाद के नारे

अलीगढ़ 3 सितम्बर -फैजल खान।
मखदूम रोड गोला आबादी  गली नंबर 5  वार्ड नंबर 44 पार्षद अकरम है जनता पानी की बूंद-बूंद को तरस रही है जनता परेशान है 5 महीने से पानी ना आने पर जनता का फूटा गुस्सा पार्षद अकरम के खिलाफ लगाए नारे मोहल्ले के लोगों ने कहा कि हमने अपने पास से पाइपलाइन डलवाई है हर एक घर से ₹10000  लिए गए हैं तब जाकर यह पाइप लाइन पड़ी है उस के बाद भी 5 महीने से हमें पानी नहीं मिल पा रहा है पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है ना कोई अधिकारी सुनता है और ना ही कोई और पार्षद से कहते हैं तो वे कहता है जो चाहे वह कर लो पानी अभी नहीं आएगा अब जरा सोच आप के लोग दूर-दराज से पानी भर भर कर ला रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे जब वहां पर संवाददाता पहुंचे तो छोटे-छोटे बच्चों को पानी भरते हुए लाकर देखकर उनको भी तरस आने लगा लेकिन पार्षद है उसको जरा भी तरस नहीं आ रहा है आखिर किस दिन अलीगढ़ के वार्डों की जनता को पानी की समस्या से निजात मिलेगी
Instagram
WhatsApp