ePaper

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024: रिन्यूएबल एनर्जी, पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन एवं ट्रांसमिशन निवेशकों के लिए अवसर

•ऊर्जा सचिव ने विद्युत उपकरण निर्माताओं कंपनियों के साथ की बैठक, निवेशकों को दिया भरोसा
•19 एवं 20 दिसम्बर को बिहार बिज़नेस कनेक्ट का आयोजन

पटना, 29 नवंबर 2024: बिहार बिजनेस कनेक्ट के माध्यम से राज्य में ऊर्जा क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऊर्जा सचिव श्री पंकज कुमार पाल ने प्रमुख विद्युत उपकरण निर्माता कंपनियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) के प्रबंध निदेशक डॉ निलेश रामचंद्र देवरे सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उन्होंने कंपनियों/निवेशकों से प्रोपोजल भेजने और नोडल अधिकारियों से संपर्क कर जल्द से जल्द एग्रीमेंट साइन करने का आग्रह किया। ऊर्जा सचिव ने निवेश करने वाली कंपनियों को राज्य सरकार और विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। इन कंपनियों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, कैपकॉन, अडानी ग्रुप, आरएस इंफ्रा, जीई, केईआई, जीनस पावर, सिक्योर मीटर्स एवं इंटेलिस्मार्ट शामिल थीं।

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में कंपनियों को आमंत्रण

ऊर्जा सचिव ने 19 और 20 दिसंबर को आयोजित होने वाले “बिहार बिजनेस कनेक्ट” कार्यक्रम में सभी कंपनियों को आमंत्रित किया। इस दौरान राज्य में निवेशकों के लिए अनुकूल आधारभूत संरचना और संभावित अवसरों की विस्तृत जानकारी साझा की गई।

ऊर्जा के क्षेत्र में साझेदारी और नवाचार को बढ़ावा

बैठक में स्मार्ट प्रीपेड मीटर, ट्रांसफार्मर और सौर ऊर्जा से जुड़े उद्योगों के साथ संभावित सहयोग और साझेदारी के अवसरों पर चर्चा की गई। ऊर्जा क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को प्रोत्साहन देने, बिजली डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन में नई तकनीकों को अपनाने और अक्षय ऊर्जा (रिन्यूएबल एनर्जी) के उपयोग को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया।

निवेशकों को मिलेंगी रियायतें और सुविधाएं

ऊर्जा सचिव ने बताया कि राज्य सरकार निवेशकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को आसान बना रही है। रिन्यूएबल एनर्जी खास कर सौर ऊर्जा और मैन्युफैक्चरिंग इक्विपमेंट सेक्टर में निवेश करने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राज्य की “रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी” और “पंप स्टोरेज पॉलिसी” तैयार कर ली गई है।

ऊर्जा के क्षेत्र में असीम संभावनाएं

ऊर्जा सचिव ने इस अवसर पर कहा, “बिहार में ऊर्जा क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। ग्रीन एनर्जी और सौर ऊर्जा पर विशेष ध्यान देने के साथ, राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव मदद प्रदान करेगी।”

बिहार को बनाएं ऊर्जा हब

ऊर्जा सचिव ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के इस दौर में ग्रीन एनर्जी की अहमियत बढ़ गई है। बिहार में सौर ऊर्जा पावर प्लांट और पंप स्टोरेज प्लांट की स्थापना के लिए व्यापक संभावनाएं हैं। साथ ही राज्य में कौशल विकास के माध्यम से भी ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती प्रदान की जाएगी।

श्री पाल ने उन्हें विद्युत विभाग द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों से भी अवगत कराया जिसमें स्मार्ट प्रीपेड मीटर अधिष्ठापन, ग्रिड सबस्टेशन एवं पावर सबस्टेशनों का निर्माण, आरडीएसएस, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना अंतर्गत किए गए कार्य महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सभी कंपनियों के उपस्थित प्रतिनिधियों से आगामी दिसंबर में आयोजित होने वाले बिहार बिजनेस कनेक्ट में भाग लेने हेतु आग्रह किया।

अंत में बैठक में मौजूद कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा बिहार में हो रहे ऊर्जा के प्रक्षेत्र में हुए कार्यों की सराहना की गई एवं राज्य सरकार से उद्योग लगने में मिलने वाली विशेष सुविधाओं तथा सहयोग की प्रशंसा की गई। साथ ही उन्होंने दिनांक 19 एवं 20 को आयोजित होने वाले बिहार बिज़नेस कनेक्ट में भाग लेने की इच्छा जाहिर की।

Instagram
WhatsApp