पटना : ज़ी टीवी का शो सारेगामापा अपने शानदार म्यूज़िक और बेमिसाल एंटरटेनमेंट के साथ हर हफ्ते दर्शकों का दिल जीत रहा है। जैसे-जैसे मुकाबला और कड़ा हो रहा है, कंटेस्टेंट्स अपनी काबिलियत को निखारते हुए बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहे हैं। सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा और गुरु रंधावा जैसे मेंटर्स के मार्गदर्शन में, ये कंटेस्टेंट्स हर हफ्ते अपनी कला को नए मुकाम पर ले जा रहे हैं। इन कंटेस्टेंट्स ने न सिर्फ अपनी शानदार परफॉर्मेंस से, बल्कि अपनी कहानियों से भी दर्शकों और मेंटर्स का दिल जीत लिया है।
इस वीकेंड के ’ज्यूरी स्पेशल एपिसोड’ में सिर्फ शानदार परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि एक इमोशनल पल भी देखने को मिला, जिसने सभी की आंखों में आंसू ला दिए। असल में डुलियाजान, असम की कंटेस्टेंट बिदिशा अपनी बेहतरीन गायकी से सबका दिल जीत रही हैं और ऐसे में उनकी मेहनत और टैलेंट को देखते हुए, मेंटर सचिन सांघवी ने उनका साथ देने का वादा किया। यह लम्हा सचिन की उस सोच को दिखाता है, जहां वो चाहते हैं कि बिदिशा जैसे टैलेंट को आगे बढ़ने के लिए सही मार्गदर्शन मिले।
सचिन सांघवी ने कहा, ‘‘तुमने अब तक जो भी सीखा है, वो बस इंटरनेट पर गाने सुनकर सीखा है, और यह सच में काबिले तारीफ है। मैं तुम्हारे मेंटर के रूप में तुमसे एक खास लगाव महसूस करता हूं। तुम्हारी आवाज़ और टैलेंट शानदार हैं। अगर तुम बिना किसी ट्रेनिंग के इतने कमाल की सिंगिंग कर सकती हो, तो सोचो सही ट्रेनिंग के बाद तुम कितना आगे जा सकती हो। मैं वादा करता हूं कि तुम्हें जहां भी ट्रेनिंग की ज़रूरत होगी, हम तुम्हारा पूरा साथ देंगे। तुम्हारा हुनर वाकई लाजवाब है। जिस तरह तुमने दो आवाज़ों में ये गाना गाया, वो बहुत मुश्किल होता है। लेकिन तुमने इसे आसानी से कर दिखाया। तुम्हें अंदाज़ा भी नहीं है कि तुम कितनी जीनियस हो!‘‘
सारेगामापा के सेट पर आया ये लम्हा बिदिशा के लिए वाकई एक यादगार पल बन गया। तो आप भी कुछ धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि इस वीकेंड, बाकी कंटेस्टेंट्स भी अपने सपनों के करीब आने के लिए अपने टैलेंट का जलवा दिखाएंगे। देखिए सारेगामापा, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!