ePaper

प्रखंड बगहा एक में एसडीएम ने औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पांच पदाधिकारी, कई कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण

एस हैदर
प्रखंड बगहा एक कार्यालय में बगहा अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार ने प्रखंड, अंचल, मनरेगा, आईसीडीएस कार्यालय का औचक निरीक्षण मंगलवार को किया। निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने कई पदाधिकारी और कर्मी अनुपस्थित पाए गए। एसडीएम ने सभी विभाग के कार्यालय का सूक्ष्म तरीके से जांच किया। एसडीएम ने बताया कि पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी , सीडीपीओ जांच के क्रम में अनुपस्थित पाएंगे। जिसको लेकर इन सभी पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही एसडीएम ने कई कार्यपालक सहायक, डाटा ऑपरेटर आदि कार्यालय में ससमय  मौजूद नहीं पाए गए। जिसको लेकर सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा एक प्रदीप कुमार को एसडीएम ने भी निर्देशित दिया है कि कार्यालय समय में अगर  कोई कर्मी अनुपस्थित रहे, उन्हें विभागीय रिपोर्ट जरूर करें। बिना विभागीय सूचना अनुपस्थित रहने पर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। जिसको लेकर एसडीएम ने इन सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है। अनुपस्थित कर्मियों में दिलीप कुमार चौधरी, बृजेश्वर कुमार, अरुण कुमार सिंह , विनोद कुमार, ललिता कुमारी, सभ्या कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही एसडीएम ने अंचल नजारत पंजी संधारित नहीं होने पर स्पष्टीकरण और एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है। एसडीएम ने जांच के क्रम में बीडीओ प्रतीक कुमार, अंचलाधिकारी नर्मदा श्रीवास्तव को कई दिशा निर्देश दिए। स्पष्टीकरण के कारण के पूरे विभाग में एसडीएम के जांच की चर्चा लोगों में रही।
Instagram
WhatsApp