ePaper

संविधान दिवस के कार्यक्रम को लेकर शाह अजीमाबाद वेलफेयर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया बैठक

दिनांक 12 नवंबर 2024 मंगलवार ,शाह अजीमाबाद वेलफेयर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक संरक्षक एडवोकेट मुश्ताक आलम के आवास पर पूर्व अध्यक्ष शिया वक्फ बोर्ड ईरशाद अली आजाद की अध्यक्षता में हुई जिसमें आगामी बाल दिवस और संविधान दिवस कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया जिसके लिए कार्यसमिति का गठन किया गया है जिसके संयोजन एडवोकेट मुश्ताक आलम को और कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रख्यात चिकित्सक डॉ बीमल कारक को बनाया गया है, संस्था के सचिव मो यूनुस ने बताया कि बाल दिवस मदरसा के बच्चों के बीच मनाने का निर्णय लिया गया है और संविधान दिवस के लिए स्वागत समिति का गठन अगली बैठक में किया जाएगा! बैठक में विश्वजीत कुमार , मो सादिक , नौशाद आलम, मो अफरीदी,मो शहाबुद्दीन , राशिद अख्तर, मुजम्मिल हक़, दानिश अहमद आदि उपस्थित रहे!

Instagram
WhatsApp