आज दिनांक 12.11.2024 को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा मुंगेर एवं लाखीसराय जिला की फरार महिला नक्सली पांचू कोड़ा पे० सीताराम कोड़ा सा० चोरमारा थाना बरहट जिला जमूई को पिरीबाजार थाना कांड संख्या 133/21 दिनांक 01.09.21 धारा 147/148/149/307/353/121/121ए भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट तथा धारा 16/17/18 /20/21/22/23 यू०ए०पी० एक्ट में पिरीबाजार थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
* उल्लेखनीय है कि उक्त महिला नक्सली लड़ैयाटांड़ थाना कांड संख्या-74/21 एवं पिरीबाजार थाना कांड संख्या-133/21 में हुए पुलिस एवं नक्सली मुठभेड़ में शामिल थी।
* उक्त महिला नक्सली के विरूद्ध मुंगेर एवं लखीसराय जिला के विभिन्न थाना में आर्म्स एक्ट, पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ एवं कई नक्सल कांड दर्ज है।