डेहरी आन सोन, 10 नवम्बर
रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के धोबडीहां गांव में नाली में शौचालय की टँकी का पानी बहाने को ले उतपन्न हुए विवाद पर पड़ोसी ने ही अपने पड़ोसी को आज सीने में गोली दाग कर हत्या कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक उक्त गांव निवासी 52 वर्षीय अशोक पांडेय हैं। घटना रविवार लगभग दस बजे की है। इस सम्बंध में मृतक के पुत्र कुणाल पांडेय ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि नाली में शौचालय की टँकी का पानी बहाने को मना करने पर उन्हीं के पड़ोसी अशोक पांडेय और उनके पुत्र गुडडू पांडेय ने पहले लाठी डंडे से पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया। जब अपने पिता को बचाने में गया तो उसे भी पीटकर लहूलुहान कर दिया।
इसी क्रम में अशोक पांडेय का पुत्र गुड्डू पांडेय घर से पिस्टल निकाल कर मेरे पिता के छाती में मार दिया ।जिससे वह वहीं मूर्छित होकर गिर गए। आनन फानन में उन्हें इटिमहा के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। वहां से पीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया ।जहां चिकित्सकों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि नामजद अभियुक्त अशोक पांडेय और उनके पुत्र गुड्डू पांडेय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। दोनों अभियुक्त फरार बताये जाते हैं।