मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,06 अक्टूबर: सुहेलदेव साथियों,आज 6 अक्टूबर को हमारे यशस्वी कर्मठ एवं संघर्षील, प्रदेश अध्यक्ष, श्री उदय नारायण राजभर जी के निर्देशानुसार, अरवल जिला के भिन्न-भिन्न गांव का दौरा किया गया, एवं साथ में नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभा का अध्यक्षता हमारे प्रदेश के उपाध्यक्ष गुड्डू राजवंशी जी, प्रदेश के युवा महासचिव डॉक्टर धनंजय राजवंशी जी, एवं प्रदेश के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा उर्फ मुखिया जी के उपस्थिति में किया गया, इसमें हमारे जिला के जिला अध्यक्ष पंचम रजवार जी जिला महिला मंच के अध्यक्षा पूजा राजवंशी जी, एवं अरवल जिला उपाध्यक्ष बिरजू राजवंशी जी, अरवल जिला मीडिया प्रभारी कुमार हर्षवर्धन उर्फ गगन जी,एवं जिला के तमाम नेता उपस्थित रहे, इसमें हमारे जिला की अध्यक्षा पूजा राजवंशी जी घर-घर जाकर के सभी महिलाओं से हाथ जोड़कर विनती की, की आपको किसी भी कीमत पर इधर-उधर नहीं भटकना है, इसमें हमारे गुड्डू राजवंशी जी डॉक्टर धनंजय जी एवं किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा जी हाथ जोड़कर सब लोग से कहे,कि, आप आज तक सिर्फ बहकावे में या लोभ लालच में वोट दिए हैं,इस बार आपको पिला झंडा छड़ी निशान देखकर ही वोट करना है, या आपके नेता के निर्देशानुसार ही भोट देना है,किसी के बहकावे एवं दबाव में नहीं आना है
