ePaper

कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट एंड साइंस के छात्र छात्राएं गाँधी स्पीच प्रतियोगिता में होंगे शामिल

पटना- गाँधीयन सोसायटी ट्रस्ट दिल्ली  एवं राष्ट्रीय युवा योजना के तत्वावधान में प्रेम यूथ फाउंडेशन के सहयोग से गाँधी डिजिटल वैश्विक भाषण प्रतियोगिता में कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट एंड साइंस के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत  जी ने अधिक से अधिक छात्र छात्राओं की सहभागिता का भरोसा दिलाया है ।मौके पर उपस्थित फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर आर्यन रंजन ने बताया कि महात्मा गांधी जी के व्यकितत्व पर पाँच से सात मिनट का विडिओ बनाकर अपलोड करना है हिंदी या अंग्रेजी में जिसमे प्रथम पुरस्कार पाँच लाख, दूसरा तीन लाख,दूसरा दो लाख एवं पचास प्रतिभागियों को दस दस हजार का पुरस्कार दिया जायेगा तथा सभी शामिल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा । प्रतिभागिता पूर्णतः निःशुल्क है । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, सामाजिक संगठन , विद्यालय, महाविद्यालय से सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है । वहीं फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि मोहन से महात्मा तक का सफर उल्लेखनीय रहा है । महात्मा गांधी ने जो सत्य अहिंसा का पाठ पढ़ाया है आज उसे पूरी दुनिया मान रही है । 1936 से 1946 तक महात्मा गांधी सेवा ग्राम वर्धा महाराष्ट्र में रहकर स्वतंत्रता का आंदोलन का संचालन किया । आज जरूरत है महात्मा गांधी जी के बुनियादी शिक्षा को लागू करने का मैकाले शिक्षा प्रणाली फेक डिग्री और बेकार परीक्षा भर रह गया है । उन्होंने अधिक से अधिक लोगो को भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आह्वान किया ।
Instagram
WhatsApp