ePaper

बैकुंठपुर में 245 गर्भवती महिलाओं की डॉक्टरों की टीम ने की जांच

अरुण मिश्र, ब्यूरो प्रमुख, गोपालगंज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 245 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉक्टरों की तीन सदस्य टीम गठित की गई थी। गठित टीम में मेडिकल ऑफिसर डॉ सिमाईला हैदर, डॉ किरण कुमारी एवं डॉ ओमप्रकाश शामिल थे। शिविर में विभिन्न पंचायतों से जांच के लिए गर्भवती महिलाएं पहुंची थी। अस्पताल के कल पांच काउंटरों पर गर्भवती महिलाओं की जांच की गई थी। पहले काउंटर पर वजन जांच की व्यवस्था की गई। दूसरे काउंटर पर ब्लड प्रेशर की जांच की गई। तीसरे काउंटर पर ब्लड जांच की व्यवस्था की गई। चौथे काउंटर पर गर्भस्थ शिशु की जांच की जा रही थी। जबकि पांचवें काउंटर पर ओपीडी में महिला डॉक्टरों की टीम लगाई गई थी। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुबह नौ बजे से दोपहर बाद तक भीड़ देखी गई। हेल्थ मैनेजर कमरान अहसन ने बताया कि जांच के दौरान पांच गर्भवती महिलाओं में ब्लड की कमी पाया गया। जबकि एनीमिया की शिकायत दो गर्भवती महिलाओं में पाया गया.
Instagram
WhatsApp