पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री की 121वी पुण्यतिथी जिला कांग्रेस सेवादल के तत्वाधान में सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जंगलिया कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण और ससम्मान सलामी दी गई। उक्त अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रेमनाथ राय शर्मा भारत यात्री ने कहा कि गुदरी के लाल ने महात्मा गांधी के आह्वान उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ सविनय अवज्ञा आंदोलन और नमक सत्याग्रह में भाग लिया भयंकर सूखा पड़ने पर एक टाइम उपवास किया। जय जवान जय किसान का नारा दिया उनके नेतृत्व में 1965के भारत पाकिस्तान युद्ध में विजय हासिल किया वीर सपूत अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के पैटन टैंक को उड़ा दिया जब वे रेल मंत्री थे तो दुर्घटना होने पर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से त्याग पत्र दे दिया। उत्तर प्रदेश के सांसदी सचिव से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले पंडित ने के मंत्रिमंडल में मंत्री हुए 9जून 1964को भारत के प्रधानमंत्री की शपथ लिए 11 जनवरी 1966को उज़्बेकिस्तान के के ताशकंद में हृदय गति रुकने के कारण उनका अवसान हो गया। कार्यक्रम में महताब आलम शकुन्तला श्रीवास्तव मैथिली शरण गुप्त जावेद खान ंप्रेरित कुमार शहजाद अहमद प्रतीक कुमार मुमताज विनोद शर्मा रूपेश कुमार राम अजय शर्मा सोहराब मोदी अबरार आलम संजीत ठाकुर परवेज आलम और चन्द्र भाल गुप्त तथा खुर्शीद आलम मौजूद रहे।
अरुण मिश्र, ब्यूरो प्रमुख, गोपालगंज,