ePaper

बीएसपीएचसीएल में वाहन रखने की निविदा त्रुतिउप्रांत रद्द

पटना, 30 सितंबर 2024।
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी एवं अनुषगी कंपनी के मुख्यालय के कार्यालय कार्य हेतु भाड़े पर वाहन रखने के लिए आमंत्रित निविदा को रद्द कर दिया गया है। तकनीकी भाग के मुल्यांकन के लिए गठित समिति की कार्रवाई में पाई गई त्रुटियों के कारण उक्त निविदा को मुल्यांकन लिए गठित समिति की अनुसंशा के आलोक में रद्द किया गया है। इसका प्रकाशन दिनांक 03.08.2024 को दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया था। बीएसपीएचसीएल के स्तर से दोबारा त्रुति में संशोधन में के पश्चात पुन निविदा आमंत्रण की जाएगी।

Instagram
WhatsApp