ePaper

यात्रियों की भीड़ से दानापुर स्टेशन पर रेल प्रशासन भी परेशान

  • पटना, यात्रियों की भीड़ से दानापुर स्टेशन पर रेल प्रशासन भी परेशान है। हावड़ा से आने वाली 12303 अप पूर्वां एक्सप्रेस जिसमें यात्रियों की भीड़ पहले से ही रहती है और उसमें कुम्भ मेला की यात्रियों की भीड़ रेल प्रशासन को संभालना मुश्किल हो रहा था। रेल प्रशासन अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है यात्रियों को सुविधा देने की। लेकिन भीड़ इतनी है की रेल प्रशासन की योजना अस्त-व्यस्त है। लेकिन फिर भी यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल किया हुआ है। इसके लिए बिहार दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद शर्मा, महासचिव-पूर्व जोनल सदस्य शोएब कुरैशी, कार्यकारी अध्यक्ष अवध बिहरी पाण्डेय, सचिव संजय सहाय और पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव-सह-मंडल सदस्य संजय तिवारी ने दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंत चौधरी और पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह को हार्दिक बधाई दी हैं और मांग की है यात्रियों और सुरक्षा प्रदान की जाये जिससे की कोई अप्रिय घटना ना हो।
Instagram
WhatsApp