ePaper

नदी में डुबने से तीन लोग की मौत

बिहारशरीफ, 19 अगस्त

हरनौत थानाक्षेत्र के तेलमर नदी में सोमवार की सुबह नहाने के दौरान दो बच्ची की मौत हो गयी ।

मृतक कि पहचान तेलमर गांव निवासी राजु पासवान की आठ वर्षीय पूत्री व्युटी कुमारी और चंदन पासवान की दस वर्षीय पूत्री काजल कुमारी के रूप में की गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनो बच्ची शौच के बाद नदी में नहाने लगी जहां गहरे पानी में चली गयी जिसमें दोनों डुब गयी।

घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर जाकर नदी में खोजबीन शुरू किया तो दोनों बच्चियों का कोई सुराग नही मिला। अंत में पंचायत विकास मित्र के द्वारा घटना की जानकारी एनडी आर एफ टीम को दिया गया।

हरनौत अंचल से एनडी आर एफ की टीम की खोज से पांच घंटे के बाद शव को वरामद किया गया और हरनौत पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।

दूसरी घटना सरमेरा थानाक्षेत्र के सोनामा गांव की है जहां नहर पार करने के दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया जहां डुबनें से उसकी मौत हो गयी। मृतक कि पहचान सोनमा गांव निवासी 25वर्षिय मनोज कुमार के रूप में की गयी है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक बाजार गया था वहीं लौटने के क्रम में नहर पार कर रहा था जहां संतुलन बिगङ जाने से नहर मे जा गिरा और डुबने से उसकी मौत हो गयी घटना की सूचना पाकर सरमेरा थाना पुलिस घटनास्थल पर जाकर घटना की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।

Instagram
WhatsApp