कौनैन अली,संवाददाता
बेगूसराय:सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव आयोग का सहारा लेकर मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान चलाकर करोड़ों छात्र नौजवानों गरीब मेहनतकश मजदूरों को मतदान के अधिकार से वंचित करना चाहता है।
जिस वोट से 2024 में मोदी जी सत्ता में आए हैं उसी वोटर को वह खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन और ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन किसी भी सूरत में सरकार द्वारा लोकतंत्र पर किए जा रहे इस हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा और 09 जुलाई को महागठबंधन द्वारा आम हड़ताल के समर्थन में अपने साथियों के साथ सड़क पर उतरेगा।
उपर्युक्त बातें श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय,जीडी कॉलेज, एसबीएसएस कॉलेज में 09जुलाई को आम हड़ताल की तैयारी को लेकर चलाई जा रहे अभियान को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा।
उन्होंने कहा कि बरौनी कानपुर पाइपलाइन स्थानांतरण बेगूसराय के सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों के लिए शर्म की बात है। शाम्हो पुल देने के नाम पर वोट लेने वाले जनप्रतिनिधि बैक फुट पर आउट हैं।
इसका जवाब उन जनप्रतिनिधियों को बेगूसराय की जनता को देना पड़ेगा।
इस दौरान श्री कृष्ण महिला कॉलेज में तनुजा परवीन,शमा परवीन,अरशी प्रवीण,पल्लवी कुमारी,गुलनाज परवीन,नीलम कुमारी,रौनक प्रवीण,नेहा कुमारी,दीपा कुमारी,एसबीएसएस कॉलेज मे एआईएसएफ के जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार,नगर सचिव बिपीन कुमार,रवीना कुमारी,रणवीर कुमार,जीडी कॉलेज में जीडी इकाई सचिव सन्नी कुमार,अध्यक्ष आलोक कुमार,सहसचिव अंकित कुमार,उपाध्यक्ष वर्षा कुमारी,लुसी कुमारी,विकस कुमार के नेतृत्व में संगठन का सदस्यता अभियान चलाते हुए 09 जुलाई को आम हड़ताल को समर्थन में उतरने की अपील की गई।
इधर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन बेगूसराय के पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत बेगूसराय के विभिन्न विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और का पुतला दहन किया गया।
बछवारा विधानसभा में दादूपुर चम्था 2 और 3में एआईवाईएफ के जिला सहसचिव रजनीश कुमार यादव के नेतृत्व में बरौनी अंचल के बीहट बाजार में प्रतिरोध मार्च निकाला गया जिसमें तेघड़ा विधायक काॅमरेड राम रतन सिंह, प्रह्लाद सिंह,एआईवाईएफ के जिला सचिव धीरेंद्र कुमार मार्च में शामिल थे। सभा को संबोधित करते हुए धीरेंद्र कुमार ने कहा बेगूसराय के साथ सौतेला व्यवहार करना बंद करें केंद्र सरकार मतदाता सूची के पुननिरीक्षण को तत्काल प्रभाव से बंद करें और बरौनी कानपुर पाइपलाइन बरौनी में ही रहे इसकी गारंटी सुनिश्चित करें नहीं तो ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन पूरे बेगूसराय में प्रदर्शन करने और हड़ताल करने पर विबस होगा तेघरा के विधायक श्री सिंह ने भी सभा को संबोधित करते हुए मतदाता सूची के समय पर सवाल उठाया और बरौनी कानपुर पाइपलाइन बेचने के विरोध में भी करा प्रतिक्रिया जाहिर किया उन्होंने कहा कि पेप्सी प्लांट में जल दोहन जो किया जा रहा है उसपर भी हमारे जिले वासियों को चिंता करने की जरूरत है वही बखरी विधानसभा अंतर्गत बखरी बाजार में जिला अध्यक्ष शबाब आलम के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला किया गया।