ePaper

बगहा में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में बताया कि “डीके की है सरकार

सीएम नीतीश कुमार, कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय इस सरकार में नहीं ले पा रहे
एस हैदर
बगहा दो में शनिवार को कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे। तिरुपति चीनी मिल प्रांगण में दिव्यांग जनों के बीच  तेजस्वी नें ट्राई साईकिल, व्हिल चेयर औऱ बैशाखी का वितरण किया।  इसके साथ ही बगहा तिरुपति चीनी मिल के प्रांगण में राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि बिहार सरकार का कार्य सही से नहीं चल रहा । जिसकी वजह ये एनडीए सरकार है। सीएम नीतीश कुमार कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। जिसकी वजह “डीके की है सरकार”। इसी प्रकार सरकार के खिलाफ कड़ी आलोचना करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बगहा को आरजेडी की सरकार नें पुलिस जिला बनाया और राजस्व जिला बनाने की समय पर योजना बनाएंगे। एनडीए कार्यकाल में एक भी प्रखंड तक की घोषणा नहीं हुई। दूसरी ओर आप नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल नें बिहार वासियों को कोई गाली नहीं दी, एडिसन वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर था।  बगहा से एनडीए की आगामी 15 जनवरी से कार्यकर्त्ता मेला पर तंज भी कसा । तेजस्वी नें कहा की वे लोग कार्यकर्त्ता मेला लगाए और हमारी पार्टी रोजगार मेला लगाएगी। उनसे कोई तुलना नहीं है। हमारी सरकार बनने पर लोगों को रोजगार का लाभ मिलेगा।
Instagram
WhatsApp