ePaper

अरवल जिला के विभिन्न दुखद घटनाओं में पहुंच कर दुखी परिजनों को आंसू पोछने पहुंचे सुनील यादव

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,12जनवरी:जिले के विभिन्न दुखद घटनाओं में पहुंचकर दुखी परिजनों को आंसू पोछने का कार्य कर रहे हैं, लोजपा नेता सुनील यादव लोजपा (रा) के प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने खभैनी निवासी 45 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय नंदू चंद्रवंशी के ब्रेन हेमरेज से दुखद मौत एवं स्वर्गीय ललन चंद्रवंशी के असामायिक निधन पर उनके गांव खभैनी पहुंचकर परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए एवं आश्रितों को आर्थिक सहयोग प्रदान किए, इस मौके पर माननीय मुखिया, विकास पासवान, सरपंच मीना देवी जी, जसीम अंसारी जी, लोजपा नेता डॉ शशी पासवान जी, जिला प्रवक्ता रवींद्र कनौजिया रमेश वर्मा जी, उमेश चंद्रवंशी जी, नीतीश कुमार, सहित कई लोग उपस्थित रहे,
Instagram
WhatsApp