मो बरकतुल्लाह राही
अरवल, 09जुलाई :(बुधवार) को पायस मिशन स्कूल प्रांगण में भारती भवन पब्लिकेशन (P&D) के द्वारा पायस मिशन स्कूल के शिक्षकों के लिए एक वर्कशॉप आयोजित किया गया। जिसमें भारती भवन पब्लिकेशन के रिसोर्स पर्सन एवं ट्रेनर तापसी डे, नई दिल्ली, फिल्ड मैनेजर कृष्ण कुमार एवं सेल्स ऑफिसर धीरज वर्मा शामिल हुए। इस वर्कशॉप का विषय था “क्लास रूम मैनेजमेंट एण्ड ऐसेशमेंट”। विद्यालय के निदेशक राज कुमार, सह निदेशक अशोक कुमार एवं विद्यालय की प्राचार्या सोनम मिश्रा ने संयुक्त रूप से आगत अतिथियों के साथ द्वीप प्रज्ज्वलित करके इस कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक राज कुमार के द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया।इस वर्कशॉप के माध्यम से विद्यालय के शिक्षकों ने अपने क्लास को और बेहतर तरीके से कैसे संचालित करें तथा सभी छात्र-छात्राओं के अनुकूल उस क्लास को कैसे बनाया जा सके, इसकी जानकारी दी गयी। रिसोर्स पर्सन तापसी डे ने उक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान अपने वर्ग को संयमित रखते हुए अनुशासन के साथ मैनेज करने के कई तरीकों के बारे में बताया। विद्यालय के निदेशक ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से हमारे शिक्षकों को पढ़ाने के कई और नये तरीके सीखने को मिलते हैं। जिससे वो बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकें।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, सह निदेशक अशोक कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, शिक्षक श्याम सुन्दर शर्मा, कविता शर्मा आदि शिक्षक/शिक्षिकायें उपस्थित हुए।