आदित्य सरपोतदार की ओर से निर्देशित थामा की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर अभी मजबूत है. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पत्रकार के किरदार में दिखे हैं. हॉरर कॉमेडी फिल्म की टक्कर एक दीवाने की दीवानियत से सिनेमाघरों में हुई. हालांकि आयुष्मान की फिल्म हर्षवर्धन राणे की मूवी से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. चलिए आपको थामा के 5वें दिन का कलेक्शन बताते हैं. रिपोर्ट के अनुसार थामा ने 5वें दिन 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फाइनल नंबर्स शाम तक अपडेट होंगे. नेट कलेक्शन मूवी ने 67.61 करोड़ रुपये का किया है. फिल्म ने वरुण धवन और कृति सेनन की मूवी भेड़िया के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भारत में फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 68.99 करोड़ रुपये था. सूरज बड़जात्या की आने वाली फिल्म में आयुष्मान खुराना नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ शरवरी है. एक्टर ने सूरज बड़जात्या के साथ काम करने को लेकर कहा, “वह बहुत कम फिल्में बनाते हैं, लेकिन वह हमारे देश के सबसे सफल निर्देशकों में से एक हैं. उनका ट्रैक रिकॉर्ड और सफलता का रिकॉर्ड भारत में सबसे ऊंचा है. मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैं सूरज बड़जात्या के साथ एक फिल्म पर काम कर रहा हूं. हम 1 नवंबर से फिल्म पर काम शुरू करेंगे.”
आयुष्मान खुराना की वैम्पायर मूवी ने तोड़ा वरुण धवन की इस फिल्म का रिकॉर्ड,
