गोरखपुर, 30 सितम्बर, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम पर 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर,2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री डी.के.सिंह के मुख्य आतिथ्य में 30 सितम्बर,2024 को रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में ‘स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव‘ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे।
स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति द्वारा गणेश वन्दना, एकल गीत ‘स्वच्छता ही सेवा‘, स्वच्छता पर आधारित समूह गीत, पूर्वोत्तर रेलवे बालिका इन्टर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वच्छता पर समूह नृत्य, पूर्वोत्तर रेलवे हायर सेकेण्ड्री स्कूल की छात्रा तन्मयी मिश्रा द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा है‘ विषय पर स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने वाला भाषण दिया गया तथा पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति एवं रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा ‘स्वच्छता की जीत‘ पर नाटक प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री आसिफ जहीर ने एवं स्वागत भाषण अध्यक्ष/रेलवे भर्ती सेल श्री राजेश कुमार गुप्ता ने किया। श्री राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ भारत उत्सव का उद्देश्य कला व संस्कृति के माध्यम से स्वच्छता का संदेश फैलाना है तथा स्वच्छता को एक स्वभाविक आदत और सामाजिक मूल्य बनाना है। यह अभियान जनभागीदारी को प्रोत्साहित करता है और सफाई कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालता है।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुये वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के क्रम में कार्मिक विभाग द्वारा विभिन्न तिथियों में नुक्कड़ नाटक, पौधारोपण, पेंटिंग प्रतियोगिता, लेख प्रतियोगिता तथा खेलकूद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में आज के कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति, स्काउट एवं गाइड् तथा रेलवे स्कूलो की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। आज के कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता हेतु संदेश दिया गया तथा लोगों को जागरूक किया गया।
पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम पर चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत 30 सितम्बर, 2024 को मुख्यालय एवं मंडलों पर स्वच्छता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इसी प्रकार, स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबन्धक/लखनऊ श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में लखनऊ मंडल के गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, लखनऊ जं. सहित अन्य स्टेशनों पर स्टेशन परिसर एवं काॅलोनियों की गहन साफ-सफाई की गई तथा विभिन्न स्टेशनों पर मानव श्रृंखला, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता क्विज़, स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ तथा ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ के तहत पौधारोपण किया गया। विभिन्न स्टेशनों पर रेलपथ की साफ-सफाई की गई।
इस अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबन्धक/वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर ‘बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान‘ के तहत श्रमदान कर स्वच्छता हेतु युवाओं एवं यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। विभिन्न स्टेशनों पर रेल यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु स्वच्छता रैली, सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला, चैपाल, सेल्फी प्वाइंट, बड़े पैमाने पर सामूहिक श्रमदान, मानव श्रृंखला, यूथ कनेक्ट, स्वच्छता संवाद आदि का आयोजन किया गया।
स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबन्धक/इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव के मार्गदर्शन में इज्जतनगर मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों एवं काॅलोनियों में स्वच्छता शपथ, मानव श्रृंखला, स्वच्छता रैली, बड़े पैमाने पर श्रमदान एवं गहन साफ-सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।