मुम्बई 5 सितम्बर – मुम्बई में अब त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है, जल्द ही मुम्बई, सहित महाराष्ट्र, गुजरात सहित तमाम इलाकों में सुप्रसिद्ध गणपति पूजन की शुरुआत होने वाली है। अभी भी दही हांडी का त्योहार चारों तरफ हंसी खुशी मनाया जा रहा है । ऐसे त्योहारी सीजन में मुम्बई में आज दिनांक 5 सितम्बर के दिन शिक्षक दिवस के पावन मौके पर रेड रिबन एंटरटेंनमेंट के बैनर तले आज दो भक्ति एलबम रिलीज किया गया । सुप्रसिद्ध गायिका डॉक्टर दीपाली पाटिल और लक्ष्मी नारायण की आवाज़ में बम बम लहरी रिलीज किया गया है जिसके गीत व संगीत लक्ष्मी नारायण ने बनाई है। वहीं दूसरी ओर डॉक्टर विनेश सावंत की आवाज़ में साईं से नजरें मिली भी रिलीज़ किया जा रहा है जिसका गीत संगीत भी लक्ष्मी नारायण ने ही बनाया है । अभीनेत्री संगीता तिवारी और मोबीन इस विडियो में नजर आये । मुंबई के अंधेरी में इसकी लॉन्चिंग धूमधाम से किया गया । इस कार्यक्रम में संगीत से जुड़े कई जानेमाने लोग शिरकत करेंगे जिनमे विक्रम मकन्दर , दिनेश लाम्बा, संगीता तिवारी , सुधा सिंह, ज्ञानेश्वरी घाड़गे, डॉ दीपाली पाटिल, डॉ विनेश सावंत , शैलेन्द्र भारती, लक्ष्मी नारायण, कृष्णा बंसल, अमन कुमार, हनुमान गुड़सा प्रमुख रूप से शामिल हैं । प्रचारक संजय भूषण पटियाला है .
Related Posts
तेलंगाना के मनोनीत सीएम रेवंत रेड्डी ने की सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात
तेलंगना चुनाव की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी राज्य के नए सीएम बनने…
आम्रपाली दुबे और डॉ महेश कुमार की फिल्म “मातृ देवो भवः” की शूटिंग समाप्त यूनिट हुई मुंबई रवाना।
संजय भूषण (मुंबई) :18 Oct. 2024 मुम्बई :- भोजपुरी फिल्मों में अपने सधे हुए अभिनय से अलग और बेहतरीन मुक़ाम…
शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच मनाए बकरीद।
खगौल (शोएब कुरैशी) आने वाले त्योहारों बकरीद पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर…