ePaper

मुस्लिम संगठन की महिलाओं ने राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद फैसल से मुलाकात की।

 

(कोलकाता)28 अगस्त 2024

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार एवं मर्डर की घटना के मुद्दे पर कोलकाता शहर की मुस्लिम महिलाओं ने भी अपना समर्थन आंदोलन को दिया है इस मामले पर मुस्लिम महिला समिति के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद फैसल अहमद से मुलाकात की और आंदोलन के समर्थन में आगे आने का अनुरोध किया। मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता है हम लोग आंदोलन के रास्ते पर ही रहेंगे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस तरह दोषी को जेल में बैठा कर सेवा पूर्ति कर रही है इसका विरोध जारी रहेगा। बंगाल में कोई भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि सत्ताधारी दल तथा प्रशासन जनता की सुरक्षा देने में असफल साबित हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक महिला है और इस राज्य में एक महिला डॉक्टर असुरक्षित है तथा अस्पताल के ही लोग बलात्कार कर मर्डर कर देते हैं और साथ ही दोषी व्यक्ति पुलिस विभाग के द्वारा दिए गए मोटरसाइकिल का उपयोग और सत्ताधारी दल के लोगों का समर्थन उसे प्राप्त है इसलिए अब तक दोषी राज्य सरकार के मेहरबानी पर जेल में बैठा हुआ है। ऐसे दरिंदे को फांसी की सजा होनी चाहिए ताकि कोई भी ऐसा घटना करने से पहले कानून का डर हो।इधर राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद फैसल अहमद ने शासन देते हुए कहा कि संविधान में हर किसी को आंदोलन एवं अपनी बात रखना की इजाजत दिया है और जिस तरह दोषी व्यक्ति को राज्य सरकार ने संरक्षण दे रखा है और सीबीआई की जांच जल्द ही सच्चाई सामने लाने का काम करेगा, जनहित में छात्र एवं युवा हित में आंदोलन को हमारा समर्थन मिलता रहेगा।

Instagram
WhatsApp