ePaper

नोएडा में पत्रकार का आधी रात दो स्कूटी सवारों ने किया पीछा, रोकने की कोशिश में तोड़ा कार का शीशा

नोएडा के एक नामी न्यूज चैनल में काम करने वाली एक महिला पत्रकार पर आधी रात हमला किए जाने का मामला सामने आया है. वह ड्यूटी के बाद रात को नोएडा दफ्तर से अपने घर दिल्ली के वसंत कुंज लौट रही थी. उसी दौरान स्कूटी सवार दो मनचलों ने उसका पीछा किया. दोनों स्कूटी सवार नोएडा दफ्तर से दिल्ली के आश्रम इलाके तक उसकी कार का पीछा करते रहे. कथित तौर पर, इन लोगों ने उसकी गाड़ी रोकने की कोशिश की. जब उसने कार नहीं रोकी तो आरोपियों ने उसकी कार का पिछला शीशा तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. महिला पत्रकार ने इस घटना की शिकायत सनलाइट कॉलोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. पीड़िता के मुताबिक, दो लोगों ने रात करीब 12:45 बजे सेक्टर 129 स्थित उसके नोएडा दफ्तर से दिल्ली के आश्रम इलाके तक उसका पीछा किया. उसने हिम्मत जुटाकर आरोपियों का वीडियो बना लिया. महिला की शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायदा लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है. जल्द ही उनको पकड़ने का भरोसा पुलिस अधिकारी ने दिया है. आश्रम इलाके में पहुंचते ही पत्रकार ने तुरंत पुलिस को कॉल किया और उनको अपनी लोकेशन बताई. लाजपत नगर पहुंचते ही उन्होंने टैक्सी ड्राइवरों के एक ग्रुप को देखा, वे लोग तुरंत समझ गए कि वह मुसीबत में हैं. पत्रकार ने उन लोगों से मदद मांगी. उन लोगों ने उनसे कार किनारे लगाने को कहा. जिसके बाद उन्होंने लाजपत नगर के गुप्ता मार्केट में अपनी कार रोकी, तब तक स्कूटी पर सवार दोनों आदमी वहां से जा चुके थे. पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्रकार का बयान दर्ज किया और उनसे सनलाइट पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर्ज करवाने को कहा. इस मामले को सुलझाने के लिए दक्षिण पूर्व जिला पुलिस की पांच टीमों को तैनात किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला पत्रकार के साथ हुई यह घटना डरा देने वाली है. वहीं इस घटना ने दिल्ली-एनसीआर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.

Instagram
WhatsApp