गोरखपुर, 16 जनवरी, 2025: स्वर्गीय ओमकार सिंह राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे की टीम इलाहाबाद की टीम को 25 रनों से हराकर विजेता बनी। आजमगढ़ में आयोजित स्वर्गीय ओमकार सिंह राज्य स्तरीय प्राइज मनी क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने इलाहाबाद की टीम को 25 रनों से हराकर चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया। पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुये पूर्वोत्तर रेलवे ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 126 रन बनाया, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवीण यादव ने सर्वाधिक 44 रनों का योगदान दिया।
जबाव ने इलाहाबाद की पूरी टीम 101 रन बनाकर आल आउट हो गई। पूर्वोत्तर रेलवे के त्रिशाल त्रिवेदी ने 3 विकेट, शिव राठी ने 2 विकेट और शिवम दीक्षित ने 2 विकेट लिये। प्रतियोगिता में मैन ऑफ दी सीरीज का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के शिव राठी को दिया गया।पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष श्री अभय कुमार गुप्ता एवं महासचिव श्री पंकज कुमार सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं उनकी इस जीत पर बधाई दी।