रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने जैतून जॉन को राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी जी के अनुमोदन के उपरांत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव मनोनीत किए आशा है कि इनके मनोनयन से पार्टी को मजबूती मिलेगी और पार्टी के नीति सिद्धांत को आगे लेकर चलेंगे जिससे राहुल गांधी जी के मुहिम मोहब्बत की पैगाम को झारखंड में जन जन तक पहुंचने में अपना सहयोग देंगे । जैतून जॉन जी के महासचिव बनने पर इन लोगो ने बधाई दी प्रदेश संगठन महासचिव अख्तर अली महानगर अध्यक्ष हुसैन खान प्रदेश उपाध्यक्ष जॉन दिलीप तिग्गा,महमूद अली इल्यास मजीद गुलाम रब्बानी असलम अहमद,नूर मोहम्मद, तौकिर अख्तर, रवेल लकड़ा, आदि ने बधाई दी.
