गोरखपुर, 10 जनवरी, 2024: पूर्वाेत्तर रेलवे सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। पूर्वाेत्तर रेलवे पर स्थापित 4.77 मेगावॉट क्षमता के सोलर पावर पैनल से वित्त वर्ष 2023-24 में माह नवम्बर, 2023 तक 33.96 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन हुआ, जिससे रू 1.33 करोड़ रेल राजस्व की बचत हुई है। इसके अतिरिक्त वित्त वर्ष 2023-24 में इस रेलवे के 137 स्थानों पर कुल 3.86 मेगावॉट क्षमता के सोलर पैनल लगाने का कार्य प्रगति पर है।
इसी क्रम में पूर्वाेत्तर रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों, मुख्यालय कार्यालय भवनों, प्रशिक्षण केन्द्रों, विद्यालयों एवं कारखानों के छतों पर सोलर पैनल लगाने का कार्य किया जा रहा है। इज्जतनगर मंडल के 10, लखनऊ मंडल के 51 एवं वाराणसी मंडल के 23 स्टेशनों सहित कुल 84 स्टेशनों पर 1.73 मेगावॉट क्षमता के सोलर पैनल लगाये जा चुके हैं तथा वर्तमान वित्त वर्ष 2023-24 में इज्जतनगर मंडल के 72, लखनऊ मंडल के 26 एवं वाराणसी मंडल के 11 स्टेशनों सहित कुल 109 स्टेशनों पर 1.44 मेगावॉट क्षमता के सोलर पैनल लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त मुख्यालय, गोरखपुर में बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र (एम.एस.टी.सी.), विद्युत एवं सिगनल प्रशिक्षण केन्द्र के छात्रावास, एन.ई. रेलवे हायर सेकेन्ड्री स्कूल, एन.ई. रेलवे बालिका इन्टर कालेज, बोगी शॉप, एयर ब्रेक शॉप तथा मंडल स्तर पर मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर एवं डीजल शेड, इज्जतनगर में सोलर पैनल लगाने का कार्य चल रहा है। सौर ऊर्जा के उत्पादन के फलस्वरूप रेल राजस्व की बचत के साथ भारतीय रेल हरित रेल की ओर अग्रसर है।