गोरखपुर, 19 जनवरी, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे के राजभाषा विभाग के तत्त्वावधान में मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर श्री राजेश कुमार पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह 19 जनवरी, 2024 को सिगनल एवं दूर संचार विभाग, गोरखपुर के सभाकक्ष ‘मंथन‘ में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय ने माह जुलाई एवं सितम्बर, 2023 में आयोजित क्षेत्रीय रेल हिंदी निबन्ध, वाक् तथा हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन-2023 और राजभाषा सप्ताह में आयोजित हिंदी क्विज़ एवं रेल यात्रा वृत्तांत प्रतियोगिताओं के सफल प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया।
मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय समारोह को सम्बोधित करते हुये
इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने कहा कि यह प्रतियोगिता सभी क्षेत्रीय रेलों में प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य राजभाषा के प्रयोग-प्रसार को बढ़ावा देना होता है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हिन्दी भाषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य प्रतिस्पर्धा की भावना का संचार होता है और यही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अखिल भारतीय रेल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलता है। श्री पाण्डेय ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी।उल्लेखनीय है कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को अखिल भारतीय रेल स्तर पर होने वाली इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का सुअवसर मिलता है। समारोह में उप मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री जय प्रकाश सिंह, राजभाषा अधिकारी मोहम्मद अरशद मिर्ज़ा सहित पुरस्कार प्राप्तकर्त्ता एवं राजभाषा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।