फिरोजाबाद 20 मार्च मुशाहिद अली हाशमी।फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की मजबूत दावेदार नीता धनगर एडवोकेट ने शिकोहाबाद राज नारायण माहेश्वरी जिला संयुक्तत चिकित्सालय में नीता धनगर एडवोकेट द्वारा श्री साईं सेवा समिति के पदाधिकारी के साथ मिलकर मरीजो को फल वितरण किये नीता धनगर जी के साथ रहे .रश्मि यादव नगर अध्यक्ष .विनीता गुप्ता. रश्मि सिंह .आदित्य सिंह. अरविंद गुप्ता संयोजक .आदि लोग मौजूद रहे।
भाजपा नेता नीता धनगर ने मरीजों को फल बांटे।
