ePaper

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में परास्त कर ट्राॅफी अपने नाम की

गोरखपुर, 15 जुलाई, 2024: पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के तत्त्वावधान में खिलाड़ी नियमित एवं कड़े अभ्यास के साथ उन्नत खेल सुविधाओं का उपयोग कर दिन-प्रतिदिन अपने खेल में निखार कर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में, सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में प्रतिदिन अभ्यास करने वाले 03 जूनियर हैंडबाॅल खिलाड़ी ज्ञान गौरव, अमन यादव एवं मनीष का चयन 10 से 15 जुलाई, 2024 तक जयपुर में आयोजित आई.एच.एफ. ट्राॅफी (अंडर 20) जूनियर मेन प्रतियोगिता हेतु जूनियर भारतीय टीम में हुआ था। इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 55-25 से परास्त कर ट्राॅफी अपने नाम की।जूनियर वर्ग में भारतीय टीम के विजेता होने पर पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के अध्यक्ष श्री अभय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष/नरसा श्री सुनील कुमार गुप्ता, महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह, हैंडबाॅल/सचिव श्री कृष्ण चन्द्र सिंह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह तथा हैंडबाॅल/कोच श्री अरविन्द कुमार यादव ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।

Instagram
WhatsApp