हाथरस 29 जनवरी आरिफ खान पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में विशेष किशोर पुलिस इकाई व थाना AHT की मासिक समीक्षा बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । बैठक/कार्यशाला के दौरान महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी SPO अनुसंधान एवं थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी / विवेचक के समक्ष आ रही समस्याओं, पीडिता के आवासन, बाल गुमशुदा, बाल श्रम, नशामुक्त अभियान, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, लैंगिक समानता, नारी शक्ति, किशोर न्याय अधिनियम 2015 में हुये नवीनतम संशोधान, पोक्सो एक्ट के अभियोग पंजीकृत करने के 24 घण्टे के अन्दर CWC को सूचित करना, पोक्सो के मामले में फार्म ए व बी पुलिस द्वारा भरा जाना, बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य और दिशा निर्देश का पालन, जे०जे० एक्ट के अन्तर्गत सामाजिक पृष्ठभूमि, न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड में पुलिस अधिकारी सादे वस्त्र में आने, जे0जे0 एक्ट की धारा 24, पोक्सो तथा जुबेनाइल से सम्बन्धित अभियोगो में प्रेस विज्ञप्ति देते समय पीडिता, बाल अपचारी की फोटो व व्यक्तिगत जानकारी को गोपनीय रखा जाये आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी ।
पुलिस अधीक्षक ने मानव तस्करी रोधी जनपद की मासिक समीक्षा बैठक व प्रशिक्षण कार्यशाला का किया आयोजन
