अलीगढ़ 1 नवंबर रजनी रावत। अलीगढ़ कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं अलीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में शनिवार को 25वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के निदेशक प्रो. एम. मुकीम ने संस्था की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नाइला जिया ने उत्कृष्ट शिक्षकों के योगदान और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में शिक्षा की भूमिका पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर ए.एम.यू. कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या प्रो. फरा आजमी ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश के स्वाभिमान को बढ़ाने का संदेश दिया।ए.एम.यू. के उपकुलपति प्रो. मो. मोहसिन खान ने उच्च शिक्षा में विदेशी भाषा विशेषकर जर्मन भाषा के अध्ययन और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पूर्व यूजीसी अध्यक्ष प्रो. डी.पी. अग्रवाल ने उच्च शिक्षा के भविष्य और उसकी गुणवत्ता सुधार पर अपने विचार साझा किए।कार्यक्रम में डॉ. नाइला जिया को 25वां स्थापना दिवस लीडर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बेस्ट टीचर अवॉर्ड में प्रथम स्थान डॉ. रजिया सलीम को, द्वितीय स्थान शाहनवाज को मिला, वहीं बेस्ट रिसर्च अवॉर्ड से डॉ. बेबी इफ्त को सम्मानित किया गया।इसके साथ ही इकरा, मुनेश कुमार, लवली कुमारी, अदीबा, राबिया परवीन, मायशा खातून, साफिया आदि छात्र-छात्राओं को भी विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शाहबाज खान ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षक — डॉ. एहसान अहमद, डॉ. आफशा, डॉ. राविया, लोकेश कुमार, मृगराज सिंह, डॉ. फारुख खान, डॉ. बलवीर सिंह, डॉ. जेवस, डॉ. प्रिंस, डॉ. मो. नासिर, डॉ. तहा नकवी, मिस आबिदा गफ्फार, मो. यामीन, मो. वाजिद अली सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
अलीगढ़ कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में धूमधाम से मनाया गया 25वां स्थापना दिवस
