ePaper

स्टेशनों पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया

गोरखपुर, 16 अक्टूबर, 2024: केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान 4.0 के तहत स्टेशनों एवं ट्रेनों में स्वच्छता के स्तर को और बेहतर करने के लिये जनभागीदारी बढ़ाये जाने के उद्देश्य से अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड श्री सतीश कुमार ने स्टेशनों पर स्वच्छता चैपाल लगाने के निर्देश के अनुपालन में चैपाल में जन प्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत एवं शहरी निकाय के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सम्बन्धित क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित कर स्टेशन की स्वच्छता में बेहतरी हेतु सुझाव लिये जा रहे हैं, जिससे स्वच्छता अभियान में जन भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता चैपाल के माध्यम से समावेशिता को प्राथमिकता देते हुए कार्यस्थलों की स्वच्छता एवं ‘वेस्ट टू वेल्थ‘ की अवधारणा जैसे मुद्दों पर ध्यान देना है।
स्वच्छता चैपाल लगाये जाने सम्बन्धी विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्रियों में स्वच्छता एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना है, जिसके तहत यात्रियों के साथ सीधा संवाद कर उन्हें साफ-सफाई, सुरक्षा एवं रेलवे परिसर में उपलब्ध सुविधाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही, चैपाल में यात्रियों एवं स्थानीय जनता से सम्बन्धित सुविधाओं एवं समस्याओं के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त कर भारतीय रेल उनमें सुधार की ओर अग्रसर होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने के सम्बन्ध में भारतीय रेल निरन्तर प्रतिबद्धता दिखा रही है। इसी उद्देश्य से, स्वच्छता चैपाल एवं इस विशेष अभियान के माध्यम से रेलवे न केवल स्वच्छता के उच्च मानकों को स्थापित कर रही है अपितु जन भागीदारी को भी सुनिश्चित कर रही है।
पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, लखनऊ जं., बनारस, देवरिया सदर, आजमगढ़, वाराणसी सिटी, भटनी, गाजीपुर सिटी, मऊ, सीवान, छपरा, प्रयागराज रामबाग एवं बलिया स्टेशनों पर रेल चैपाल का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा सफाई मित्रों को सफाई के मानकों एवं सुरक्षित तरीके से सफाई कार्य के निष्पादन हेतु चर्चा किया गया। यात्रियों एवं कर्मचारियों से संवाद कर स्वच्छता सम्बन्धित विषयों की जानकारी दी गई। साथ ही प्लास्टिक के विभिन्न ग्रेडों एवं पर्यावरण पर पड़ने वाले उनके प्रभावों से यात्रियों को अवगत कराने हेतु स्टेशनों पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
Instagram
WhatsApp