ePaper

मैनपुरी में भगवान महावीर द्वार का लोकार्पण 11 जनवरी को

अलीगढ़ 9 जनवरी सदफ खान । दिगम्बर जैन महासमिति के प्रांतीय महामंत्री राजीव जैन, संयोजक मुनेश जैन , मीडिया प्रभारी मयंक जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण महोत्सव वर्ष के अन्तर्गत समिति उत्तर प्रदेश में जिला मुख्यालय पर 24 भगवान महावीर द्वार बनवाने हेतु प्रयासरत है इसी श्रृंखला में प्रदेश के द्वितीय भगवान द्वार जोकि माननीय डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी सदस्य विधान परिषद की विधायक निधि से मैनपुरी में बनाया गया है उसका *लोकपर्ण उपवन श्री पार्श्वनाथ जिनालय करहल रोड पर दिनांक 11/1/25 दिन शनिवार दोपहर 1 बजे से होगा*
इस गेट का लोकार्पण माननीय डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी सदस्य विधान परिषद एवं कार्यकम की अध्यक्षता माननीय श्री जगवीर किशोर जैन पूर्व सदस्य विधान परिषद, करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती अर्चना गोविन्द भदौरिया अध्यक्ष जिला पंचायत,श्री रामनरेश अग्निहोत्री  विधायक भोगांव ,श्री राहुल चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष भाजपा,श्री प्रदीप चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, श्रीमती संगीता अलोक गुप्ता अध्यक्ष नगर निगम उपस्थित रहेंगे एवं जैन समाज मैनपुरी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
Instagram
WhatsApp