अलीगढ़ 4 जुलाई सदफ खान। उत्तर प्रदेश ऑटो चालक यूनियन की छर्रा विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित संगठनात्मक बैठक से ठीक पहले ई-ऑटो चालक पर हुए हमले से ऑटो चालकों में भारी आक्रोश है। पीड़ित चालक ने ट्रेवल एजेंसी एजेंटों पर मारपीट, लूटपाट और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
थाना बरला क्षेत्र के गांव मूढैल निवासी ओमवीर सिंह ई–ऑटो चालक ने बताया कि 21 जून 2025 की सुबह करीब 6:30 बजे जब वह अलीगढ़ की ओर आ रहा था, तभी पिलखना चौराहे पर दो अज्ञात युवकों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज करते हुए उसे गाड़ी से खींचकर बेरहमी से पीटा।
पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने उसकी ऑटो की चाबी तोड़ दी और गाड़ी में रखे ₹400 छीन लिए। जाते-जाते धमकी दी गई — “बहुत नेता बनता है, हमारी सवारियां लेता है। अब तुझे अंदर कराएंगे और गाड़ी सीज करवा देंगे, हमारी पुलिस में गहरी पकड़ है।”
ओमवीर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें ज्ञात हुआ कि ये युवक “निजी बस सेवा से जुड़े एजेंट हैं, जो ई-ऑटो चालकों से सवारियां छिनने को लेकर रंजिश रखते हैं।
पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी बरला को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए सुरक्षा की मांग की है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है।
ऑटो चालक यूनियन ने जताया रोष, घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश ऑटो चालक यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक गोस्वामी ने इस हमले की कड़ी निंदा की और प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की यूनियन द्वारा आयोजित बैठक में ऑटो चालकों को संगठन से जोड़ा गया और आश्वासन दिया गया कि ऑटो चालकों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, बस एजेंटों की दबंगई के खिलाफ़ एकजुटता रहेगी,घटना के बाद ऑटो चालकों में भारी रोष व्याप्त है। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा है कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।