गोरखपुर, 21 अगस्त, 2024: एन.ई. रेलवे गल्र्स इण्टर कालेज, गोरखपुर में 21 अगस्त, 2024 को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा छात्राओं को कैंसर रोग के प्रति जागरूक करने के लिये संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को इस बीमारी से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान की कैंसर रोग चिकित्सक डाॅ० मोनालिसा बनर्जी ने कहा कि डी.एन.ए. में असामान्य परिवर्तन होने से कैंसर का कारण बनता है। उन्होंने महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु एच.पी.वी. (ह्यूमन पैपिलोमावायरस) टीका लगवाने की सलाह दी। डाॅ० बनर्जी ने कहा कि आज विभिन्न उम्र के पुरुष एवं महिलायें गुटका, सिगरेट, पान, सुपारी आदि के माध्यम से तम्बाकू के आदी हैं, जिससे उन्हें मुख रोगों का खतरा होता है तथा उनमें कैंसर की आशंका होती है। मुख सबम्यूकोस फाइब्रोसिस, धूम्रपान करने वालों का तालु एवं ल्यूकोलप्लाकिया पूर्व कैंसर के लक्षण हैं, यदि हम इन आदतों को नहीं छोड़ते हैं तथा प्रारम्भिक चरण में उपचार नहीं करते हैं तो यह लाइलाज स्थिति की ओर बढ़ता रहता है।
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत आयोजित इस संगोष्ठी में श्री अजय श्रीवास्तव ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि लोग प्लास्टिक की थैलियों में दुकान से गर्म चाय, गर्म सब्जी या अन्य समान मंगवाते हैं और उसका सेवन करते हैं। प्लास्टिक में गर्म खाना व प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से उसमें से निकलने वाले केमिकल के कारण वो धीरे-धीरे पेट में कैंसर बनाता है। उन्होंने सभी से निवेदन किया कि प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें, जहाँ तक हो सके प्लास्टिक के बर्तन में गर्म खाना न खायें एवं प्लास्टिक की बोतल में पानी का उपयोग ना करें।
इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कैंसर से सम्बन्धित पम्फ्लेट, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वह अन्य लोगों को कैंसर के बारे मे जागरूक कर सकें। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सूरज सिंह रावत ने हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर को कैंसर के प्रति जागरूकता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।