– गोरखपुर से 03 एवं 10 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-
– अहमदाबाद से 08 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव विदिशा, बीना, सागर एवं दमोह स्टेशनों पर नहीं रहेगा। इस गाड़ी का 02 मिनट का अस्थाई ठहराव कटनी स्टेशन पर रहेगा।
– पटना से 10 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कटनी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव दमोह, सागर, बीना एवं विदिशा स्टेशनों पर नहीं रहेगा। इस गाड़ी का 02 मिनट का अस्थाई ठहराव कटनी स्टेशन पर रहेगा।
– गोरखपुर से 25 अगस्त से 12 सितम्बर, 2024 तक चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कटनी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना एवं विदिशा स्टेशनों पर नहीं रहेगा। इस गाड़ी का 02 मिनट का अस्थाई ठहराव कटनी स्टेशन पर रहेगा।
– अहमदाबाद से 10 एवं 11 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव विदिशा, बीना, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों पर नहीं रहेगा। इस गाड़ी का 02 मिनट का अस्थाई ठहराव कटनी स्टेशन पर रहेगा।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 अगस्त, 2024 को चलने वाली 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, खुरई, सागर, पथरिया, दमोह, बांदकपुर एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों पर नहीं रहेगा। इस गाड़ी का 02 मिनट का अस्थाई ठहराव कटनी स्टेशन पर रहेगा।
– बलिया से 25, 26, 30 अगस्त, 03 एवं 07 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव कटनी मुड़वारा, बांदकपुर, दमोह, पथरिया, सागर, खुरई, बीना, गंज बासौदा, विदिशा, भोपाल, रानी कमलापति एवं नर्मदापुरम स्टेशनों पर नहीं रहेगा। इस गाड़ी का 02 मिनट का अस्थाई ठहराव कटनी स्टेशन पर रहेगा।
– दरभंगा से 28 अगस्त, 04 एवं 11 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कटनी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव कटनी मुड़वारा, बांदकपुर एवं दमोह स्टेशनों पर नहीं रहेगा। इस गाड़ी का 02 मिनट का अस्थाई ठहराव कटनी स्टेशन पर रहेगा।
(