ePaper

रांची में शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ चेहल्लुम का जुलूस

रांची: चेहल्लुम के मौके पर हजरत इमाम हुसैन की याद में मरहूम सैयद अनवर हुसैन के परिवार की ओर से मजलिस चेहल्लुम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ बाहर के मेहमानों ने भाग लिया। मजलिस को यूपी के मौलाना गुलाम अली नकवी ने संबोधित किया। वहीं शबीह गोपालपुरी, फरमान जंगी पुरी, अमन मुजफ्फर पुरी ने नौहा और पेश खानी किया। जुलूस अनवर आर्केड से निकल कर अंजुमन प्लाजा, उर्दू लाइब्रेरी, डेली मार्केट, चर्च रोड, विक्रांत चौक, कर्बला चौक होते हुए कर्बला पहुंच कर संपन्न हुआ। चेहल्लुम के मजलिस को मौलाना गुलाम अली नकवी, मौलाना सैयद बाकर रजा दानिश, मौलाना नसीर आजमी ने संबोधित किया। जुलूस का जगह जगह स्वागत किया गया। मातमी जुलूस का चर्च रोड में शिविर लगा कर स्वगात किया गया। जुलूस में शामिल मातम कर रहे तमाम लोगों का गुलाब जल का छिड़काव कर स्वगात किया इस अवसर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र सोरेन, सेन्ट्रल मोहर्रम कमिटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी, महा सचिव अकीलुर्रहमान, प्रवक्ता मो इस्लाम, मरहबा ह्यूमन सोसाइटी के सैयद नेहाल अहमद, इमाम बख्श अखाड़ा के खलीफा मो महजूद, लीलू के मो सज्जाद, सेन्ट्रल पीस कमिटी के अब्दुल खालिक ननहु,अब्दुल वाहिद खान,पठान तंज़ीम के नावनिर्वचित अध्यक्ष अयूब राजा खान, एकरा इंडियन के मो सरवर, सेण्ट्रल पीस कमिटी के सागर कुमार, मो सरफ़राज़ अहमद, हाजी साहेब अली, श्री महावीर मंडल के जय सिंह यादव, जितेंद्र कुमार, सुहेल सईद, भाजपा नेता तारिक इमरान, साजिद उमर, आदि शामिल हुए।

Instagram
WhatsApp