ePaper

स्टेशनों पर स्वच्छता शपथ के साथ जन जागरूकता स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया

गोरखपुर, 24 सितम्बर, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024 तक ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम पर स्वच्छता ही सेवा (एस.एच.एस.-2024) अभियान के अन्तर्गत 24 सितम्बर, 2024 को मुख्यालय एवं मंडलों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबन्धक/लखनऊ श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में लखनऊ मंडल के लखनऊ जं. स्टेशन पर ‘क्लाॅथ डोनेशन‘ बाॅक्स में वस्त्र दान एवं संवाद थीम के क्रम में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी प्रकार गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, लखनऊ जं. सहित अन्य स्टेशनों पर स्वच्छता शपथ के साथ जन जागरूकता स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया तथा विभिन्न स्टेशनों पर साफ-सफाई की गई। गोंडा, ऐशबाग, मैलानी स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन परिसर तथा रेलपथ की गहन सफाई की गई।इस अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबन्धक/वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर ‘डोर टू डोर अवेयरनेस‘ के तहत स्वच्छता रैली (वाकाथन) के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया गया। साथ ही बनारस एवं वाराणसी सिटी स्टेशनों पर ‘रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल एवं वेस्ट टू आर्ट‘ के तहत अपशिष्ट सामग्रियों से बनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाकर जनमानस को जागरूक किया गया। यात्रियों को कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने के लिये प्रेरित किया गया तथा गीला कचरा हरे रंग के डस्टबिन में, सूखा कचरा नीले रंग के डस्टबिन में एवं हैजर्ड कचरे को पीले रंग के डस्टबिन में डालने के प्रति जागरूक किया गया। स्टेशनों एवं काॅलोनियों में पैम्फलेट के माध्यम से जन जागरूकता तथा विभिन्न स्टेशनों पर रेल यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला, चैपाल, पैम्फलेट, सामूहिक श्रमदान, सेल्फी प्वाइंट, मानव श्रृंखला, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता संवाद आदि का आयोजन किया गया।स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबन्धक/इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव के मार्गदर्शन में इज्जतनगर मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों, काॅलोनियों में स्वच्छता शपथ, प्रभात फेरी, सफाई मित्र स्वास्थ्य शिविर, विद्यालयी विद्यार्थियों की भागीदारी, मानव श्रृंखला, पी.पी.ई. किट वितरण एवं गहन सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Instagram
WhatsApp