ePaper

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई

गोरखपुर, 24 सितम्बर, 2024: पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), गोरखपुर की बैठक 24 सितम्बर, 2024 को महाप्रबन्धक सभाकक्ष, गोरखपुर में आयोजित की गई। बैठक में अपर महाप्रबन्धक श्री दिनेश कुमार सिंह, मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री सुमित कुमार, गोरखपुर नगर स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों एवं निगमों के प्रमुख/प्रतिनिधि तथा राजभाषा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केन्द्र, गोरखपुर ने अपनी प्रस्तुति दी।
बैठक को सम्बोधित करते हुये महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने कहा कि गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित कैलेंडर के अनुसार इस समिति की बैठक अप्रैल और सितम्बर माह में छमाही आयोजित की जाती है। मैं आज की बैठक में गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति से जुड़ने वाले नए सदस्य कार्यालयों का स्वागत करती हूँ। आज की बैठक में कुल 47 सदस्य कार्यालयों में से 37 कार्यालयों से रपटें प्राप्त हुई हैं। सभी सदस्य कार्यालयों से अपेक्षा है कि हिन्दी कार्यषालाएं एवं विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकें नियमित अन्तराल पर आयोजित कराएं। समय-समय पर संसदीय राजभाषा समिति द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अपने कार्यक्षेत्रों में अनुपालन सुनिश्चित कराएं। इसके लिये उपयुक्त और प्रभावकारी जांच बिन्दु बनाएं। सभी सदस्य कार्यालय अपने छमाही रपटें नियमित रूप से समिति सचिवालय को भिजवाएं। महाप्रबन्धक ने कहा कि सदस्य कार्यालयों में से जिन कार्यालयों ने राजभाषा विभाग के वेबपोर्टल पर अभी तक रजिस्टेªशन नहीं कराया है, वे शीघ्र करा लें और अपने कार्यालय की तिमाही रपट नियमित रूप से आॅनलाइन भरना सुनिश्चित करें। आप सभी के सम्मिलित प्रयास से गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति को एक उत्कृष्ट समिति के रूप में स्थापित करना है।
इसके पूर्व, पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य दूर संचार इंजीनियर श्री राजेश कुमार पाण्डेय ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति में चार नए सदस्य भी शामिल किए गए हैं। 14 एवं 15 सितम्बर को नई दिल्ली में हिन्दी दिवस-2024 और चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन किया गया। राजभाषा हीरक जयन्ती वर्ष के अवसर पर माननीय गृहमंत्री ने ’राजभाषा भारती’ पत्रिका के हीरक जयन्ती विशेषांक का लोकार्पण किया। रेल मंत्रालय को हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये राजभाषा कीर्ति पुरस्कार भी प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार केन्द्र सरकार के कार्यलयों में हिन्दी में प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिन्दी दिवस, पखवाड़ा या हिन्दी सप्ताह मनाया जाना अपेक्षित है। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे, मुख्यालय में 14 से 20 सितम्बर तक राजभाषा सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस बैठक का उद्देश्य भारत सरकार के कार्यालयों में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार की समीक्षा द्वारा हिन्दी को बढ़ावा देना है। गत बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन में आज आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केन्द्र, गोरखपुर द्वारा प्रस्तुति दी गयी। आॅनलाइन रपट भेजने के मामलें में हमारे सदस्य कार्यालयों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछली बैठक में लिये गये सभी निर्णयों पर सकारात्मक प्रयास किए गए हैं।
बैठक में आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केन्द्र, गोरखपुर द्वारा दी जा रही सेवायें एवं चैनल की कार्यविधियों का पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण दिया गया। राजभाषा विभाग द्वारा अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन-2024 की प्रस्तुति दी गई। महाप्रबन्धक ने अप्रैल, 2025 में आयोजित होने वाली नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में पावर प्वाइंट प्रस्तुति देने हेतु ’’क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केन्द्र’’ एवं ’’समेकित क्षेत्र कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र’’ गोरखपुर को नामित किया।
बैठक का संचालन करते हुये राजभाषा अधिकारी श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता ने पिछली बैठक के कार्यवृत्त के प्रमुख निर्णयों की अनुपालन स्थिति से सदस्यों को अवगत कराया। उप मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री सुमित कुमार ने महाप्रबन्धक सहित बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी सदस्य कार्यालय हिंदी कार्यशालाओं का नियमित आयोजन सुनिश्चित करें तथा आज की बैठक में लिये गये निर्णयों को समय से लागू करें।

Instagram
WhatsApp