गोरखपुर, 01 नवम्बर, 2024: भारतीय रेल पर 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर, 2024 तक मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के अन्तर्गत 01 नवम्बर, 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन पर शपथ/म.चसमकहम (ई-प्लेज्ड) तथा शिकायत एवं सुझाव बूथ का आयोजन किया गया तथा इस बूथ पर प्राप्त परिवादों को तत्काल निवारण किया गया तथा उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/लेखा श्री जे. ए. वैंडिल ने स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलायी। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक श्री जे. पी. सिंह, सहायक सतर्कता अधिकारी/यातायात श्री मुकेश कुमार सिंह, स्टेशन प्रबंधक श्री संजय शर्मा, रेल कर्मचारी तथा यात्री उपस्थित थे।
शिकायत एवं सुझाव बूथ का आयोजन किया गया
