हाथरस 4 जनवरी
आरिफ खान।
तहसील समाधान दिवस के पश्चात् जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने विकास खण्ड हसायन के ग्राम सीधामई में कार्यदायी संस्था बी0जी0सी0सी0पी0एल0 द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने विकास खंड हसायन के ग्राम सीधामई में कार्यदायी संस्था बी0जी0सी0सी0पी0एल0 द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों जैसे पाइप लाइन, गृह जल संयोजन, ट्यूबेल की स्थापना एवं ओवरहेड टैंक निर्माण आदि कार्यो का निरीक्षण कर अवशेष कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्णढंग पूर्ण कर जलापूर्ति कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जानकारी करने पर उपस्थित अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण ने बताया कि सीधामई पेयजल योजना के अंतर्गत 02 ग्राम पंचायत सम्मिलित है। जिसमें गृह जल संयोजन की संख्या 822, वितरण प्रणाली की लम्बाई 12.42 कि0मी0 और अवर जलाशय की क्षमता 275 किलो ली0 है। उन्होंने बताया कि टयूबवेल, विद्युत कनैक्शन, बाउण्ड्रीवाल तथा पम्प हाउस निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ओवर हैडटैंक का कार्य बॉटम डॉम तक पूर्ण कर लिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।