अलीगढ़ 4 दिसम्बर रजनी रावत।
भारतीय रेल मंत्रालय में प्रत्येक 5 वर्ष बाद होने वाले ट्रेड यूनियन मान्यता जनमत चुनाव के लिए अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर इस बार 10 वर्ष बाद मतदान हुआ जिसमें तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मतदान किया। चुनाव में पांच ट्रेड यूनियनों क्रमश: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज संघ, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन एवं उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने अपनी अपनी उम्मीदवारी दिखाते हुए अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में अपने-अपने बैनर, टेंट, चांदनी आदि लगाकर शिविर लगाए। दूर दराज से आने वाले कर्मचारियों के लिए पानी आदि एवं बैठने की छायादार व्यवस्था की गई। इस चुनाव प्रक्रिया की देखरेख व निगरानी कर रहे प्रयागराज डिवीजन के डिवीजनल सिग्नल और टेलीकॉम इंजीनियर चुनाव अधिकारी इंजीनियर अली वारिस ने बताया कि भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा भारतवर्ष में हर 5 वर्ष बाद रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए प्रत्येक जोन स्तर पर चुनाव होता है किन्हीं कारणों से पिछली बार 5 वर्ष बाद चुनाव संभव नहीं हो पाए थे अतः 10 वर्ष बाद यह चुनाव हो रहे हैं चुनाव में जिस ट्रेड यूनियन को 35% मत मिलते हैं उसी यूनियन को भारतीय रेलवे मान्यता देती है उन्होंने बताया कि अलीगढ़ रेलवे स्टेशन बूथ पर आज और कल मतदान होगा, भारत के कुछ जगह तीन दिन तक मतदान कार्य चलेगा। जिन कर्मचारियों का मतपत्र है वही मतदान करते हैं अलीगढ़ रेलवे स्टेशन चुनाव स्थल में इस चुनाव के लिए कुल 1168 वोटर हैं तथा उम्मीदवारी के रूप में पांच ट्रेड यूनियन हैं शाम 6 बजे तक पहले दिन हुए मतदान में 557 कर्मचारियों ने वोट डाले, 48% मतदान रहा है, शेष कर्मचारियों का मतदान अगले दिन भी जारी रहेगा। मत पेटिका में पड़े मत पत्रों की गिनती व परिणाम संभवतः 12 दिसंबर को होगा।
चुनाव प्रक्रिया में इलाहाबाद से रामस्वरूप मीणा वेलफेयर इंस्पेक्टर के रूप में उपस्थित रहे तथा अलीगढ़ से बृजेश कुमार एवं शैलेंद्र कुमार ने पोलिंग असिस्टेंट का दायित्व संभाला तथा पोलिंग सहायक के रूप में सुमित सिंह एवं नीतीश कुमार रहे। मतदान स्थल पर पुलिस बल के रूप में सब इंस्पेक्टर राज बहादुर सिंह, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, दीवान धीराज सिंह एवं कांस्टेबल रवी गौतम व विकास उपाध्याय तैनात रहे, मतदान शांतिपूर्ण रहा।