ePaper

महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया

गोरखपुर 30 अक्टूबर, 2024: महाप्रबन्धक सभा कक्ष, गोरखपुर में आयोजित समारोह में 30 अक्टूबर, 2024 को महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने 31 अक्टूबर, 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक श्री मनोज कुमार सिन्हा को समापक राषि का भुगतान, गोल्ड प्लेटेड मेडल एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक ने श्री सिन्हा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने श्री सिन्हा के सेवानिवृत्ति पर उनके स्वस्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे श्री मनोज कुमार सिन्हा को भावभिनी विदाई दी तथा उनके सुखमय जीवन की कामना की। इसके अतिरिक्त रेलवे अधिकारी क्लब, गोरखपुर में प्रथम श्रेणी अधिकारी संघ द्वारा भी सेवा निवृत्त हो रहे प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक श्री मनोज कुमार सिन्हा के विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा श्री सिन्हा के कार्यों की भूरि-भूरि प्रषंसा की गई तथा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।


प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी कक्ष, गोरखपुर में 30 अक्टूबर, 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने 31 अक्टूबर, 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले मुख्य चल स्टाक इंजीनियर श्री कैलास प्रसाद यादव, मुख्य इंजीनियर श्री एस.के.सिंह तथा उप मुख्य इंजीनियर श्री अनिल सप्रे को गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राषि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। श्री श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त हो रहे वरिष्ठ अधिकारियों के स्वस्थ एवं सुखमय जीवन के लिये शुभकामनाएं दी। इसी क्रम में मुख्य कार्मिक अधिकारी/आई.आर., पूर्वोत्तर रेलवे श्री अवधेष कुमार ने 30 अक्टूबर, 2024 को कार्मिक विभाग के सभा कक्ष में आयोजित एक समारोह में 31 अक्टूबर, 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले 09 अराजपत्रित रेलकर्मियों को गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राषि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
सेवा निवृत्त रेल कर्मियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य कार्मिक अधिकारी/आई.आर. श्री अवधेष कुमार ने कहा कि आप सभी ने अपने जीवन का एक लम्बा समय रेलवे को दिया है। आपके अनुभव से हम आगे भी लाभ उठाते रहेंगे। आपको जब भी समस्या हो आप मिल सकते हंै। आपकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, मुख्यालय श्री बी.के.द्विवेदी, सहायक कार्मिक अधिकारी/समापक श्री प्रमोद कुमार भारती, कार्मिक विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन के पदाधिकारी तथा सेवा निवृत्त होने वाले रेलकर्मियों के परिजन उपस्थित थे।

इसके अतिरिक्त लेखा विभाग के आई.टी.सेन्टर,गोरखपुर में कार्यरत सहायक वित्त सलाहाकार श्री राकेष कुमार श्रीवास्तव, मुख्य कार्यालय अधीक्षक श्री राघवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कार्यालय सहायक सुश्री लीला देवी एवं लेखा सहायक श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव का विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी श्री रोहित राज गुप्ता ने सेवा निवृत्त हो रहे लेखा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समापक राषि का प्रपत्र, सेवा प्रमाण-पत्र तथा गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक वित्त सलाहकार/सी.टी. श्री नवेन्दु शेखर एवं लेखा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

Instagram
WhatsApp