ePaper

हसायन पुलिस ने अभियुक्त को 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार

हाथरस। से (आरिफ खान )

पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में थाना हसायन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए नाला रेलवे फाटक के पास हसायन रोड से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसका नाम पता पिंकू पुत्र रघुराज सिंह निवासी शीतलवाडा थाना हसायन जनपद हाथरस है। जिसके कब्जे से 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हसायन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम उ0नि0 रामनरेश थाना हसायन जनपद हाथरस, का0771 विकास पंवार थाना हसायन जनपद हाथरस, का0604 अनुज कुमार थाना हसायन जनपद हाथरस  है।

Instagram
WhatsApp