ePaper

पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय क्षितिज पर उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी

गोरखपुर, 29 सितम्बर, 2024 : पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय क्षितिज पर उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है। 25 से 28 सितम्बर, 2024 तक गिदड़बाहा, पंजाब में आयोजित द्वितीय अखिल भारतीय आमंत्रण बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पूर्वोत्तर रेलवे की महिला बास्केटबॉल टीम ने बेंगलुरु को 57-49 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूर्वोत्तर रेलवे की महिला बास्केटबॉल टीम द्वारा माह सितम्बर, 2024 में अखिल भारतीय स्तर पर जीती गई, यह दूसरी ट्राफी है। ज्ञातव्य है कि 21 से 23 सितम्बर, 2024 तक फरीदकोट, पंजाब में आयोजित अखिल भारतीय आमंत्रण बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे की महिला बास्केटबॉल टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। नॉकआउट दौर के खेले गये मैचों में पूर्वोत्तर रेलवे की महिला बास्केटबॉल टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये राजस्थान पुलिस को 63-37 तथा सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम को 73-59 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
इस प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे की टीम में संगीता दास, श्रुति यादव, मेघा सिंह, अश्वथी सी.पी., संजू यादव, जैसमीन कौर एवं शमा परवीन थीं। बास्केटबॉल टीम के बेहतरीन प्रदर्शन में मैनेजर श्री राजेश यादव, मुख्य कोच श्री भंवर सिंह तथा सहायक कोच श्री आशुतोष सिंह का विशेष योगदान रहा।
पूर्वोत्तर रेलवे के महिला बास्केटबॉल टीम के खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन के लिये महाप्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर, अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री दिनेश कुमार सिंह, पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के अध्यक्ष श्री अभय कुमार गुप्ता, महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह, बास्केटबॉल सचिव श्री रविन्दर मेहरा, सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।
Instagram
WhatsApp