गोरखपुर, 04 दिसम्बर, 2024: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 03 दिसम्बर, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा सीवान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-01 से यात्री सामानों की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को यात्रियों से चोरी किया हुआ एक मोबाइल एवं चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
03 दिसम्बर, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, गाजीपुर सिटी द्वारा अपराधिक गतिविधियों के निगरानी के दौरान गाजीपुर सिटी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से रेल सम्पत्ति की चोरी करने वाले एक शातिर चोर को क्वाड केबल एवं कॉपर वायर के साथ गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत किया गया। 03 दिसम्बर, 2024 को अपराध आसूचना शाखा गोंडा एवं रेलवे सुरक्षा बल, बलरामपुर द्वारा शहजौरा, बलरामपुर स्थित एक भवन से ई-टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त एक टिकट दलाल को व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 06 ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया।