ePaper

राष्ट्रीय अंधता निवारण हेतु हुई प्रेस वार्ता

अलीगढ़  7 सितम्बर रजनी रावत।जे एन मैडिकल कॉलेज नेत्र विभाग द्वारा राष्ट्रीय अंधता निवारण हेतु नेत्रदान जागरूकता के वास्ते एक सौहार्दपूर्ण वातावरण  सहित नेत्रदान पखवाड़े में सफल प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। शुरुआत
डीन प्रोफेसर वीना माहेश्वरी के ओजस्वी सकारात्मक विचारों से हुई। नेत्रदान मानवीयता हेतु उच्च स्तरीय कदम है। मैं स्वयं संकल्पित हुँ नेत्रदान के लिए। डायरेक्टर प्रोफेसर ए के अमिताव ने कहा कि नेत्र बैंक काफी अच्छा काम कर रही है। जिसके परिणाम सकारात्मक मिल रहे हैं। डॉ मुहम्मद शाकिब ने सफल संचालन करते हुए बताया कि पखवाड़े में नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ को नेत्रदान हेतु जागरूक किया। अलबरकात स्कूल में अध्यापकों को जागरूक किया। एक यात्रा निकाली नुक्कड़ नाटक करने के बाद जिसमें लगभग 500 लोगों की उपस्थिति थी जो कि लगभग 1 किलोमीटर चली। जिसमें अनेकों एन जी ओ जैसे देह दान कर्त्तव्य संस्था, एन सी सी कैडेट्स व मेडिकल विद्यार्थियों का सराहनीय सहयोग मिला। डॉ एस के गौड़ अध्यक्ष देह दान कर्त्तव्य संस्था ने कहा कि यही ऐसा कदम है जिससे मरणोपरांत भी दो लोगों के रूप में जीवित रह सकते हैं। इसमें पार्थिव शरीर या पारिवारिक सदस्यों का कोई नुकसान नहीं होता। डॉ गौड़ ने पत्रकारों से पूछने पर नेत्रदान में अक्सर आए व्यवधानों की जानकारी व नेत्रदान की प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने कहा कि संस्था अभी तक दो मुस्लिम का नेत्र/शरीर दान करा चुकी है। डॉ गौड़ ने शहर मुफ्ती द्वारा नेत्रदान करने की सहमति का भी जिक्र किया।  उन्होंने कहा कि इन्सानियत से ऊपर मजहब नहीं। सह सचिव रक्त वीर अजय सिंह, मुहम्मद साबिर एस एल ए,अजय राणा,रजत सक्सैना आदि सहयोगी बने।
Instagram
WhatsApp