ePaper

यूपी बोर्ड:10वीं-12वीं परीक्षाएं हो गयीं शुरू, केंद्रों पर पहुंचे छात्र,मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की ली गयी तलाशी

हाथरस 24 फरवरी आरिफ खान यूपी बोर्ड परीक्षा आज सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई। सुबह सात बजे से परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं का आना शुरू हो गया है। छात्र अपने रोल नंबर के हिसाब से अपनी-अपनी कक्षा में पहुंचे। इस बार परीक्षा में सुरक्षा और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया गया है। हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 मार्च तो इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 20 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।पहले दिन सुबह 8:30 से 11:45 बजे की पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी तथा इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5:15 तक हाईस्कूल की हेल्थकेयर तथा इंटरमीडिएट की हिंदी एवं सामान्य हिंदी की परीक्षा कराई जाएगी। यूपी बोर्ड परीक्षा में मंडलवार पहली बार मंडलीय पर्यवक्षकों की नियुक्ति की गई है। साथ ही पहली बार कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। हर परीक्षा केंद्र पर दो केंद्र व्यवस्थापक हों
Instagram
WhatsApp