बदायूं 11 सितंबर अंकुर।आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं के भौतिक विज्ञान विभाग एवं आईआईटी कानपुर के द्वारा आयोजित छः दिवसीय वर्चुअल लैब की ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला के दूसरे दिन बीएससी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक भौतिक विज्ञान में दक्ष किया गया। अतिथि वक्ता डॉ अपर्णा दीक्षित ने मूमेंट आफ़ इनर्शिया आफ फ्लाईव्हील नमक प्रयोग की कार्य विधि बताई। डॉ अपर्णा दीक्षित ने देश भर से जुड़े विभिन्न राज्यों के 1600 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को वर्चुअल माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रयोगों को करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला के पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए रुचि लेकर प्रयोग विधि सीखी तथा सवाल कर जवाब प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बतरा एवम कार्यशाला के संयोजक डॉ संजीव राठौर ने कार्यशाला में प्रतिभागी भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर तथा प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए वर्चुअल लैब की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। भौतिक विज्ञान की विभागाध्यक्ष एवं कार्यशाला समन्वयक डॉ श्रद्धा गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला में तकनीकी सहयोग बीएससी पंचम सेमेस्टर के छात्र अली राजा ने किया।
कार्यशाला में वर्चुअल प्रयोग में अमृता लैब की वेबसाइट की उपयोगिता से विद्यार्थी हुए परिचित
